Monday 20 February 2012

शिव वंदना

शंकर , शशांक,शीश,शम्भु,शिव , शूलपाणि ,
शशिशिर,शैलजेश,शर्व,शाम्भवी के पति ।।
कण्ठ कालकूट,काम कदन, कपाली,कालीकंत,
करुणाकर,कपर्दी है कृपालु अति ।।
भूतनाथ,भव्य,भव,भस्म अंग,भालज्वाल,
भीम,भवतारक भवेश,भक्त अंतगति ।
चैलहीन,चण्ड,चिन्त्य,' शुक्ल ' ,चित्त चिंतामणि ,
चन्द्रचूड़ चारु अंध्रि युग्म में मदीय रति ।।

No comments:

Post a Comment